भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने होली 2025 के दौरान एक दिलचस्प बयान दिया... उन्होंने कहा, **"हम 100 करोड़ हैं, आपस में ही रंग लगा लें तो बहुत है...कहां दूसरे को खोजेंगे?"** उनका यह बयान भारत के विशाल और विविध समाज में आपसी एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में था.. रवि किशन ने यह बात होली के त्योहार के संदर्भ में कही, जो भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है... उन्होंने कहा कि इस दिन हमें सिर्फ अपनों के साथ रंगों का त्योहार मनाना चाहिए और यह याद रखना चाहिए कि हम सभी एक हैं... उनका यह बयान एकता और सामूहिकता का संदेश देने के लिए था, ताकि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को मनाते हुए, एक-दूसरे के साथ प्यार और भाईचारा बढ़ा सकें... रवि किशन का यह बयान उन मुद्दों को छूता है, जो समाज में एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने से जुड़े हैं, खासकर ऐसे समय में जब समाज में विभाजन और तनाव बढ़ने की आशंका होती है...